बिखरी कांग्रेस को एकजुट कर रहे राहुल गांधी, बनाया यह खास प्लान
Sandesh Wahak Digital Desk : भारत जोड़ो यात्रा से पहले कांग्रेस तेलंगाना में बिखरी पड़ी थी, जहां ज्यादातर नेता पार्टी छोड़ बीआरएस या बीजेपी में चले गए थे। वहीं खुद कांग्रेस का आंतरिक सर्वे बता रहा था कि पार्टी बीआरएस और बीजेपी के बाद नम्बर तीन पर चल रही है।
वहीं ऐसे में राहुल गांधी ने तेलंगाना को लेकर खास रणनीति तैयार की है, वहीं राहुल ने करीबियों से कहा कि, तेलंगाना बनाने के लिए उस वक्त पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को तमाम मुश्किलें झेलनी पड़ीं, आंध्र प्रदेश जैसे राज्य में पार्टी शून्य पर चली गई और फिर भी 10 सालों से यहां सत्ता में नहीं आ सके।
इसके साथ ही कांग्रेस आक्रामक हो गई, बीआरएस, बीजेपी और ओवैसी को एक ही थाली का चट्टा-बट्टा बताने की दिशा में चल निकली। इसके साथ ही राहुल के कहने पर ही पार्टी की कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किसी सत्ताधारी राज्य के बजाय तेलंगाना में किया गया, अब पार्टी में धीरे-धीरे पुराने नेताओं की वापसी होने लगी।
इतना ही नहीं राहुल के आग्रह पर पांच राज्यों में से सिर्फ तेलंगाना में ही सोनिया की रैली हुई, जहां सोनिया ने तेलंगाना बनाने की याद दिलाई और भविष्य की चुनावी गारंटियों का ऐलान किया। माणिकराव ठाकरे ने कहा है कि सोनिया गांधी ने गरीबों, पिछड़ों की मदद के लिए तेलंगाना राज्य बनाया लेकिन केसीआर ने लूट लिया।
Also Read: कांग्रेस के कुछ नेताओं को राम मंदिर से ही नहीं राम से भी नफरत: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम