दिल्ली में नहीं लागू होगा ऑड-ईवन, SC में सुनवाई के बाद दिल्ली सरकार ने लिया फैसला
Delhi Air Pollution : दिल्ली में बीते कुछ दिनों से प्रदूषण से बुरा हाल बना हुआ था, जहां बीती रात बारिश के बाद से मौसम साफ है और प्रदूषण भी कम है। दूसरी ओर प्रदूषण के गंभीर मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई, जिसके बाद दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि राजधानी में ऑड-ईवन लागू नहीं किया जाएगा।
वहीं सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद दिल्ली सरकार को फैसला लेना था, वहीं कोर्ट ने आज कि सुनवाई में इस स्कीम को लागू करने का फैसला दिल्ली सरकार पर छोड़ दिया, दिल्ली सरकार ने कहा कि दिवाली के बाद एक समीक्षा बैठक की जाएगी और इसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।
वहीं कोर्ट ने इससे पहले की सुनवाई में टिप्पणी की थी कि ऑड-ईवन लागू करने से प्रदूषण पर कुछ खास असर नहीं पड़ता, दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई की थी। दूसरी ओर कोर्ट ने कहा था कि वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा बनाई गई ऑड-ईवन योजना बिना किसी ठोस परिणाम के “महज दिखावा” है, इसके साथ ही कोर्ट ने पूछा था कि क्या आपने (दिल्ली सरकार) मूल्यांकन किया है कि पिछले वर्षों में इसके क्या परिणाम रहे? ऐसी योजनाएं केवल दिखावा हैं।
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने आज की सुनवाई में कहा कि पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों द्वारा पराली जलाने की प्रथा को रोका जाना चाहिए क्योंकि यह दिल्ली सहित देश के उत्तरी क्षेत्र में वायु प्रदूषण में महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Also Read: Liquor Scam : सांसद संजय सिंह को बड़ा झटका, बढ़ायी गयी न्यायिक हिरासत