UP Politics: अब्बास अंसारी को लेकर ओपी राजभर का बड़ा बयान, यूपी में सियासी हलचल तेज

Sandesh Wahak Digital Desk : प्रदेश के मऊ जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में ओपी राजभर शिरकत करने पहुंचे। जहां उन्होंने अब्बास अंसारी को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। जिसके बाद यूपी में सियासी हलचल तेज हो गई है।

सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ‘अब्बास अंसारी हमारी पार्टी के विधायक हैं । वह लोकसभा चुनाव में हमारे साथ आकर चुनाव जितवाने का काम करेंगे’।

इसके साथ ही सुभासपा अध्यक्ष ने एमपी विधानसबा चुनाव को लेकर भी सपा प्रमुख अखिलेश यादव को निशाने पर ले लिया। ओपी राजभर ने कहा कि मध्य प्रदेश पर उनकी क्या दशा है यह सबके सामने है। विपक्ष का इंडिया गठबंधन सिर्फ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेष्ण ब्यूरो (सीबीआई) की जांच से बचने के लिए यह गठबंधन हुआ है। यह गठबंधन नहीं ठग बंधन है।

इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को केंद्र व राज्य सरकार की चल रही योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देने की बात कही। समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि पांच साल सरकार में रहते हुए समाज में केवल यादवों को अधिकार और मुस्लिम के साथ नफरत की राजनीति की है।

Also Read : ‘बुलडोजर मनमानी के लिए नहीं, घर बनाने में…’ इलाहाबाद हाईकोर्ट PDA को लगाई फटकार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.