India Vs Australia T-20 Series : एक मैच के वेन्यू में होगा बदलाव, वजह आयी सामने
India Vs Australia T-20 Series : भारतीय टीम एकतरफ जहां वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने शानदार खेल के लिए सभी को लगातार प्रभावित कर रही है, वहीं टीम की नजर साल 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर भी है। इसी वजह से वनडे वर्ल्ड कप खत्म होने के ठीक बाद टीम इंडिया घरेलू जमीन पर ऑस्ट्रेलिया साथ 5 मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेलेगी, जिसका आगाज 23 नवंबर से होगा और पहला मैच विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जाएगा।
इस सीरीज का आखिरी मैच हैदराबाद में 3 दिसंबर को खेला जाना है लेकिन अब वेन्यू में बदलाव की खबरें सामने आ रही हैं। बता दें तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी, ऐसे में इस मैच के आयोजन के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था देना पुलिस के लिए बिल्कुल भी आसान काम नहीं होने वाला है।
सीरीज के इस पांचवें मैच को हैदराबाद की जगह बेंगलुरु में खेले जाने का फैसला लिया जा सकता है। भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ी इस सीरीज में खेलते हुए शायद ना दिखें क्योंकि इसके ठीक बाद टीम को साउथ अफ्रीका के दौरे पर भी रवाना होगा।
आपको बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जहां सीरीज का आगाज 23 नवंबर को विशाखापट्टनम से होगा, वहीं दूसरा मैच 26 नवंबर को त्रिवेंद्रम में खेला जाएगा। इसके अलावा 28 नवंबर को गुवाहटी में तीसरा, 1 दिसंबर को नागपुर में चौथा और 3 दिसंबर को आखिरी मैच खेला जाना है।
Also Read: क्या जल्द शादी करने वाले हैं शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर? इस खिलाड़ी ने किया खुलासा