US Attack On Syria : अमेरिका ने सीरिया में गिराए बम, सेना पर हमले का दिया जवाब

US Attack On Syria : इजराइल-हमास की जंग के क्षेत्रीय विवाद बन जाने का खतरा लगातार बना हुआ है, जहां अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बीते दिनों दर्जनों हमले हुए हैं। वहीं अमेरिका ने इस बीच पूर्वी सीरिया में ईरान समर्थित मिलिशिया से जुड़े एक ठिकाने पर हवाई हमला किया है, जहां ईरानी सेना रिवोल्यूशनरी गार्ड से जुड़े ठिकानों पर भी बमबारी की है।

अमेरिका वायु सेना ने दो F-15 लड़ाकू जेट से हमले किए, यह हमले पिछले कई हफ्तों से क्षेत्र में अमेरिकी सैनिकों के ठिकानों पर हमलों की बढ़ती संख्या के जवाब में किए गए हैं। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि 17 अक्टूबर से कम से कम 40 ऐसे हमले किए गए हैं, वहीं दो हफ्तों में यह दूसरी बार है कि अमेरिका ने उन ठिकानों पर हमला किया है, जिनका ईरान समर्थित हथियारबंद समूह इस्तेमाल करते हैं।

इजराइल हमास जंग के बीच देखा गया है कि सीरिया-इराक में अमेरिका के सैन्य ठिकानों पर रॉकेट, मिसाइल हमले किए गए हैं, वहीं इन हमलों में अमेरिकी सेना के दर्जनों जवान घायल भी हुए हैं।

अब तक के हमलों में पेंटागन ने बताया कि सेना के 45 जवान घायल हुए। कई हथियारबंद समूह इस्लामिक रिवोलन्यूशनरी गार्ड की छत्रछाया में काम कर रहे थे, यह हमला पिछले कई हफ्तों से क्षेत्र में अमेरिकी सैनिकों के ठिकानों पर हमलों की बढ़ती संख्या के जवाब में किया गया है।

Also Read: Australia : देश में बड़ा साइबर हमला, इंटरनेट सेवाएं हुई ठप्प

Get real time updates directly on you device, subscribe now.