Jammu and Kashmir : पाकिस्तान की तरफ से फिर से फायरिंग, तीन हफ्ते में तीसरी बार सीजफायर उल्लंघन

Sandesh Wahak Digital Desk : जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में गुरुवार सुबह पाकिस्तान की ओर से फायरिंग हुई, जहां BSF अधिकारी ने बताया कि रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बने नयनपुर पोस्ट पर गोलीबारी हुई, जिसमें BSF का एक जवान घायल हो गया। वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जवान का नाम लाल फर्न किमा बताया जा रहा है।

यह तीन हफ्ते में तीसरी बार है जब पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। वहीं सबसे पहले 17 अक्टूबर को पाक रेंजर्स की तरफ से फायरिंग की गई थी, इसमें दो BSF जवान घायल हुए थे। दूसरी बार 26 अक्टूबर को जम्मू के अरनिया और सुचेतगढ़ सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर्स की फायरिंग में BSF का एक जवान और एक महिला घायल हो गई।

शोपियां के कथोहलान इलाके में बुधवार देर रात सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें प्रतिबंधित आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के एक आतंकी को मार गिराया गया। इसके साथ पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकी के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है अन्य आतंकियों की तलाश की जा रही है।

Also Read: महुआ मोइत्रा की जा सकती है सदस्यता, एथिक्स कमेटी की अहम् बैठक आज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.