Gurugram Accident : चलती बस में लगी आग, दो की मौत, 12 लोग झुलसे

Sandesh Wahak Digital Desk : ताजा खबर गुरुग्राम से है, जहां बुधवार रात एक चलती स्लीपर बस में आग लग गई। वहीं हादसे में 2 लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि 12 लोग झुलस गए। घटना दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर झाड़सा फ्लाईओवर के पास रात 8.30 बजे हुई।

जानकारी मिलते ही दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया, 5 घायलों को मेदांता अस्पताल और 7 घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आग किस वजह से लगी, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।

इस हादसे के बाबत जानकारी देते हुए गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा ने बताया कि घटना के वक्त बस में करीब 35-40 लोग सवार थे जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और दिवाली के मौके पर अपने घर जा रहे थे। ये लोग अपने साथ छोटे गैस सिलेंडर भी रखे थे।

कमिश्नर अरोड़ा ने आगे कहा शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि आग इन छोटे सिलेंडरों की वजह से लगी होगी। फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने यह भी बताया कि घटना के बाद बस का ड्राइवर भाग गया और उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

Also Read: Delhi Air Pollution : दिल्ली में कराई जाएगी कृत्रिम बारिश, इन चीजों पर लगा प्रतिबंध

Get real time updates directly on you device, subscribe now.