BJP पर बरसे राहुल गांधी, बोले- BJP आप पर पेशाब करती है…
Sandesh Wahak Digital Desk : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला, जहां राहुल ने कहा कि कांग्रेस मध्य प्रदेश के ‘आदिवासियों’ को गले लगाती है और भाजपा उन पर पेशाब करती है। वहीं राहुल ने आगे कहा कि भाजपा आपको वनवासी कहती है, वहीं हम आपको ‘आदिवासी’ कहते हैं।
#WATCH | Chhattisgarh Elections | In Ambikapur, Congress MP Rahul Gandhi says, "…BJP calls you 'vanvasi', we call you 'adivasi'. BJP snatches away your rights, we provide you with your rights. We hug you and BJP urinates on you. BJP leaders urinate on you and make videos of it… pic.twitter.com/XYlf7YyVuR
— ANI (@ANI) November 8, 2023
आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा आपका हक छीनती है, हम आपको हक दिलाते हैं। हम आपको गले लगाते हैं और बीजेपी आप पर पेशाब करती है… बीजेपी नेता आप पर पेशाब करते हैं और इसका वीडियो वायरल करते हैं ताकि पूरा देश इसे देखे। बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा, वहीं वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।
इसके पहले छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक चुनावी रैली के दौरान गांधी ने यही टिप्पणी की थी, जहां उन्होंने कहा था कि भाजपा नेता अपने भाषणों में आदिवासियों के लिए वनवासी शब्द का इस्तेमाल करते हैं…वनवासी और आदिवासी शब्दों में बहुत बड़ा अंतर है। मध्य प्रदेश में एक भाजपा नेता ने एक आदिवासी युवक पर पेशाब किया और इस कृत्य का वीडियो बनाया, फिर उसे वायरल कर दिया।
Also Read: INDIA गठबंधन में दरार : MP के बाद अब राजस्थान में भी सपा देगी कांग्रेस को चुनौती