Delhi Air Pollution : दिल्ली में कराई जाएगी कृत्रिम बारिश, इन चीजों पर लगा प्रतिबंध
Sandesh Wahak Digital Desk : वायु गुणवत्ता में गिरावट के कारण दिल्ली ने अन्य राज्यों से ऐप-आधारित टैक्सियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया, जहां AAP का कहना है कि हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ बनी हुई है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार दिल्ली ने अन्य राज्यों से ऐप-आधारित टैक्सियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है, वहीं प्रदूषण के ऊंचे स्तर के बीच सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को पंजाब सरकार को पराली जलाने पर रोक लगाने का निर्देश दिया।
#WATCH | Delhi Environment Minister Gopal Rai and Minister Atishi held a meeting with a team from IIT Kanpur this evening over discussions on the scope for 'artificial rain' in Delhi in wake of pollution situation. pic.twitter.com/Ye7mAoNGsk
— ANI (@ANI) November 8, 2023
इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान को पराली जलाने पर ”तत्काल” रोक लगाने का भी निर्देश दिया। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता बुधवार सुबह 6 बजे ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही।
वहीं पिछले कुछ दिनों से वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 को पार करने के बाद 356 दर्ज किया गया। जानकारी के अनुसार 20 नवंबर के आस-पास कृत्रिम बारिश कराई जा सकती है, जहां आईआईटी कानपुर ने दिल्ली सरकार को पूरा प्लान सौंपा है। मंगलवार को आइआइटी कानपुर की दिल्ली सरकार के मंत्रियों के साथ हुई बड़ी बैठक हुई, इस बारे में शुक्रवार को दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट को पूरी जानकारी देगी।
Also Read: महुआ मोइत्रा मामले की जांच करेगी CBI, जल्द होगी जांच शुरू