Australia : देश में बड़ा साइबर हमला, इंटरनेट सेवाएं हुई ठप्प
Australia Cyber Attack : ऑस्ट्रेलिया में अचानक 1 करोड़ से अधिक लोगों की इंटरनेट और फोन सेवाएं बाधित होने से हाहाकार मच गया है, जहां किसी का भी फोन और इंटरनेट काम नहीं कर रहा है। बता दें इसके कारण लोग एक दूसरे से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं, साथ ही बैंकिंग और अन्य ऑनलाइन सेवाएं भी बाधित हो गई हैं।
ऑस्ट्रेलियाई कंपनी के मुख्य कार्यकारी केली बायर रोज़मारिन ने राष्ट्रीय प्रसारक एबीसी को बताया कि फोन और इंटरनेट सवाएं बंद होने का ऐसा “कोई संकेत नहीं” था। सबकुछ अचानक हुआ है, वहीं यह रुकावट हैकिंग या साइबर हमले का परिणाम है। बता दें देश की सबसे बड़ी संचार कंपनियों में से एक में अज्ञात रुकावट के बाद बुधवार को 10 मिलियन से अधिक आस्ट्रेलियाई लोग इंटरनेट और फोन सेवाओं से कट गए।
ऑप्टस ने आगे बतलाते हुए कहा कि वह आउटेज का पता लगाने और उसे ठीक करने के लिए संघर्ष किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सिस्टम और आपातकालीन फोनलाइन सेवाएं भी बाधित हो गईं हैं।
केली बायर रोज़मारिन ने कहा हमारी टीम अभी भी हर संभव रास्ते पर काम कर रही है। हमारे पास कई परिकल्पनाएं थीं और अब तक हमने जिन सभी का परीक्षण किया है और नई कार्रवाइयां की हैं उनमें से प्रत्येक से मूल समस्या का समाधान नहीं हुआ है। ऐसे में ये हैकिंग या साइबर अटैक का परिणाम लग रही है।
Also Read: फिलिस्तीन के राष्ट्रपति पर जानलेवा हमला, काफिले पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, हमले का वीडियो वायरल