Lucknow: मेट्रीमोनियल वेबसाइट पर फंसाया, फिर नौकरी का झांसा दे ऐंठे 2 लाख
Sandesh Wahak Digital Desk : मेट्रिमोनियल वेबसाइट पर योग्य वर की तलाश में शादी के लिए प्रोफाइल बनाने वाली युवती से दो लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई। जालसाज ने पहले मंगेतर बन फंसाया। फिर मुलाकात के दौरान शासन में पहचान होने का दावा किया।
पीड़िता ने मदेयगंज थाने में दर्ज कराया मुकदमा
उसके बार सचिवालय में नियुक्ति कराने का झांसा देकर 2 लाख रुपए ऐंठ लिए। रुपए वापस मांगने पर संबंध बनाने का दबाव बनाया। इंकार पर डीएम और सांसदों से ऊंची पहुंच का रौब दिखाया। पीड़िता ने मदेयगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
खदरा इलाके में 27 वर्षीय मानसी (काल्पनिक नाम) परिवार के साथ रहती हैं। उन्होंने बताया कि जीवन साथी पर विवाह के लिए एक प्रोफाइल बनाई थी। जिसके बाद उनके पास एक कॉल आई। कॉलर ने अपना परिचय बशीरतगंज निवासी यशेंद्र सिंह के रूप में दिया। कहा कि उसने आपकी प्रोफाइल देखी है। आगे की बातचीत के लिए वे लोग मिले। मुलाकात के बाद शादी करने की बात तय हुई।
शासन के सेटिंग की बात बता सचिवालय में नौकरी की कही थी बात
इस बीच दोनों लोग अलग-अलग जगहों पर मिलने लगे। पीड़िता के मुताबिक यशेंद्र ने शासन में अच्छी पैठ होने का दावा किया। आरोपी ने युवती को बताया कि सचिवालय में सीधी नियुक्तियां हो रही हैं। दो लाख की व्यवस्था कर लो तो मैं तुम्हारी नौकरी लगवा दूंगा।
यशेंद्र पर विश्वास कर पीड़िता ने रुपए दे दिए। लेकिन नियुक्ति नहीं मिली। मंगेतर यशेंद्र से पूछताछ करने पर वह टालमटोल करते हुए संबंध बनाने का दबाव डालने लगा। पीड़िता के विरोध करने पर धमकी दी। यही नहीं डीएम लखनऊ, विधायक और सांसद से भी मजबूत सेटिंग होने की बात कही। 2 लाख की ठगी का एहसास होने पर पीड़िता ने मदेयगंज थाने में शिकायत की। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर यशेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और धमकी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Also Read : Jhansi: लाश के साथ 10 घंटे तक यात्रियों ने किया सफर, 600 KM के बाद…