Air Pollution In Delhi : पराली जलानी बंद हो, प्रदूषण पर SC सख्त
Sandesh Wahak Digital Desk: पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण के मुद्दे पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली और पंजाब सरकार को फटकार लगाई है, जहाँ सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सरकार पराली जलाने की घटनाओं को क्यों नहीं रोक पा रही है। आगे बोलते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम नहीं जानते आप कैसे रोकेंगे लेकिन पराली जलाने की घटनाओं को तुरंत रोकिए।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये राजनीतिक लड़ाई का मैदान नहीं है, राजनीतिक ब्लेम गेम को भी रोका जाना चाहिए, वहीं अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सभी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान तत्काल कदम उठाएं और पराली जलाने पर रोक लगाए. लोकल एसएचओ इसके लिए जिम्मेदार होंगे। अपनी निगरानी में पराली जलाने की गतिविधि पर रोक लगाने को चीफ सेकेट्री और डीजीपी ये सुनिश्चित करें, सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और केंद्र से पंजाब में धान के अलावा वैकल्पिक फसल की तलाश करने को भी कहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने पराली जलाने रोक लगाने के लिए कल यूपी, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली समेत राज्यों और केंद्र की बैठक बुलाने का भी निर्देश दिया, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में स्मॉग टॉवर के बंद पड़े होने पर सख्त नाराज़गी जताई और दिल्ली सरकार से पूछा कि स्मॉग टॉवर कब काम करेंगे? कोर्ट ने कहा कि स्मॉग टावर को चालू करें, कैसे करेंगे. ये सरकार जाने।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रदूषण लोगों की हत्या के समान है, आप इस मामले को दूसरों पर नहीं थोप सकते। वहीं कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा कि आप पराली जलाने को क्यों नहीं रोक पाते? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पराली जलाया जाना प्रदूषण की मुख्य वजह है।
Also Read: Chhattisgarh Election 2023 : 11 बजे तक 22.97 फीसद मतदान, दोपहर बाद वोटिंग बढ़ने के आसार