इस टीम ने पहली बार Champions Trophy 2025 के लिए किया क्वालीफाई

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान की धरती पर होना है। होस्ट नेशन होने की वजह से पाकिस्तान ने पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर लिया है। चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमें हिस्सा लेंगी। आईसीसी के नए नियम के मुताबिक वनडे वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में टॉप-8 में रहने टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी।

ODI World Cup 2023 Captains- India TV Hindi

अगर पाकिस्तानी टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर रहती है तो पाकिस्तान सहित टॉप-7 टीमें क्वालीफाई कर जाएंगी। अब वनडे वर्ल्ड कप 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली टीम एक टीम ने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

Afghanistan Cricket World Cup 2023 Team Preview: Squad, Fixtures,  Prediction, Key Players

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान ने अभी तक धमाकेदार प्रदर्शन किया है। टीम को वर्ल्ड कप की शुरुआत में जरूर बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बाद टीम ने लय पकड़ ली और इसके बाद पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड जैसी चैंपियन टीमों को हराया।
अफगानिस्तानी टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वह पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगी। अफगानिस्तान ने हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी में मौजूदा वर्ल्ड कप में अभी तक 7 मुकाबले खेले हैं और टीम ने 4 में जीत हासिल की है। 8 अंकों के साथ टीम छठे नंबर पर है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.