Chhattisgarh Election 2023 : 11 बजे तक 22.97 फीसद मतदान, दोपहर बाद वोटिंग बढ़ने के आसार

Sandesh Wahak Digital Desk: छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है, जहाँ राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग और राजनांदगांव सहित चार अन्य जिलों की 20 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं। वहीं पहले चरण के मतदान में राज्य के 40,78,681 मतदाता 223 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

जहाँ इन उम्मीदवरों में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और बस्तर के सांसद दीपक बैज, कांग्रेस सरकार के तीन मंत्री, भाजपा की ओर से चार पूर्व मंत्री और एक पूर्व आईएएस अधिकारी शामिल हैं।

बता दें छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक 22.97% वोटिंग हुई है, दूसरी ओर पीएम मोदी ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव भी हो रहा है, मुझे मिली खबर के अनुसार बड़े उत्साह और उमंग के साथ भारी मतदान हो रहा है।

सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि बिना डरे, बिना हिचके मतदान अवश्य करें। सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, हमने 5 साल में जो काम किया है उससे नक्सलवाद काफी हद तक पीछे हट गया है, इसी का नतीजा है कि गांवों के अंदर पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।

Also Read: Bihar News : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कड़ा विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने वाटर कैनन का किया इस्तेमाल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.