Elvish Yadav Case : एल्विश को पूछताछ के लिए जल्द बुलाएगी पुलिस, रेव पार्टी में शामिल होने के सबूत
Elvish Yadav Case : मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, जहाँ एल्विश यादव पर केस दर्ज करने वाली नोएडा पुलिस भले ही उसकी गिरफ्तारी को लेकर बैकफुट पर दिख रही है लेकिन उस पर लगे आरोपों की जांच कराई जा रही है। वहीं पुलिस एल्विश को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुला सकती है, नोएडा-दिल्ली के फॉर्म-हाउस में रेव पार्टी से कनेक्शन पर भी उसके खिलाफ कुछ साक्ष्य मिले हैं।
वहीं आरोपियों के मोबाइल से टेलीग्राम और नाइजीरिया चैट ऐप से ड्रग्स की डील की जानकारी मिली है, जहाँ अब राहुल समेत तीन को 14 दिन की रिमांड पर लिया जाएगा। बता दें नोएडा में एक केस दर्ज किया गया है लेकिन इस सांप वाले केस में एल्विश यादव का नाम डालने वाले थाना प्रभारी संदीप चौधरी नप गए।
वहीं अपर आयुक्त, (कानून और व्यवस्था), आनन्द कुलकर्णी ने कहा, “बढ़ते अपराध पर अंकुश न लगा पाने और जांच में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जब स्टिंग के दौरान नोएडा पुलिस और वन विभाग दोनों मौजूद थे, तो NGO के बयान के आधार पर ही क्यों FIR दर्ज की गई, पुलिस या वन विभाग को वादी बनना चाहिए था।
बता दें एल्विश केस की जांच अब सेक्टर-49 से सेक्टर-20 थाने में ट्रांसफर की गई है, जहाँ इसमें शुरुआती जांच में ही लापरवाही बरती गई। वहीं इस कारण सेक्टर-49 के थाना प्रभारी को एक दिन पहले ही लाइन हाजिर कर दिया गया था।
Also Read: Assembly Election 2023 : पहले फेज की वोटिंग शुरू, कई जगह EVM ख़राब होने की शिकायत