Assembly Election 2023 : पहले फेज की वोटिंग शुरू, कई जगह EVM ख़राब होने की शिकायत
Sansdesh Wahak Digital Desk: छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों पर वोटिंग जारी है, जहाँ 10 सीटों पर सुबह 7 से 3 और बाकी की 10 पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है। वहीं कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने के चलते करीब एक घंटे देरी से वोटिंग शुरू हो सकी।
वहीं बस्तर सांसद और चित्रकोट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज वोट नहीं देने पर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। दूसरी ओर नारायणपुर में 3 दिन पहले नक्सलियों के हमले में मारे गए भाजपा नेता रतन दुबे का परिवार भी वोट डालने पहुंचा। रतन के पिता के साथ उनकी बेटी मतदान करने आई थीं।
इस दौरान रतन के पिता ने कहा कि, उनके बेटे की क्या गलती थी, कि उसे मार दिया। मेरे बेटे की पत्नी, भाई, बहू और मैं वोट देने आए हैं, नक्सल समस्या का हल निकलना चाहिए। मोहला-मानपुर के औंधी, कोंडागांव के किबई बालेंगा, कवर्धा के मतदान क्रमांक 229 और भानुप्रतापपुर के बूथ क्रमांक 126, बोदला, राजनादगांव के पुराना ढाबा और टांका पारा में ईवीएम मशीनें बंद थीं, जिसके चलते मतदातओं को देर तक इंतजार करना पड़ा।
बता दें सुबह 9 बजे तक इन सीटों पर 9.93 प्रतिशत मतदान हो चुका है, सबसे ज्यादा वोटिंग कांकेर जिले में 16.48% हुई है। इसमें तीन सीटें आती हैं। जबकि सबसे कम मतदान सुकमा में सिर्फ 4.21 प्रतिशत हुआ है। खास बात यह है कि सुकमा के ही नक्सल प्रभावित कारीगुंडम इलाके में 23 साल बाद मतदान हो रहा है।
Also Read: गिरफ्तार होने पर भी सीएम बने रहेंगे अरविंद केजरीवाल, इस मंत्री ने किया ऐलान