गिरफ्तार होने पर भी सीएम बने रहेंगे अरविंद केजरीवाल, इस मंत्री ने किया ऐलान
Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने सोमवार को ऐलान किया कि गिरफ्तार होने पर भी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ही रहेंगे, वहीं अरविंद केजरीवाल की विधायकों के साथ आयोजित बैठक के बाद उन्होंने कहा कि हम लोगों के बीच जा रहे हैं, लोग खुद यह बात कहे हैं कि अरविंद केजरीवाल के साथ ज्यादती हो रही है।
इसीलिए आज सब विधायकों ने सीएम से आग्रह किया है कि वे भले जेल चले जाएं लेकिन सीएम वह ही रहेंगे क्योंकि उन्हें दिल्लीवालों ने चुना है। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में मंत्री आतिशी ने कहा कि यदि सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल भेजा जाता है तो हम कोर्ट से परमिशन लेकर जेल में ही कैबिनेट मीटिंग करेंगे, जहाँ उन्होंने बताया कि सीएम केजरीवाल ने कहा कि वह हमारे प्रस्ताव पर पार्षदों से चर्चा करेंगे और पंजाब के विधायकों से भी राय लेंगे।
सीएम अरविंद केजरीवाल की विधायकों के साथ बैठक के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बैठक में सभी विधायकों ने एक स्वर में कहा कि BJP को अगर किसी पार्टी से समस्या है तो सबसे ज्यादा आम आदमी पार्टी से, इसीलिए सीएम को गिरफ्तार करने की तैयारी है। ऐसे में साफ है कि भाजपा को केजरीवाल से डर है और वे चाहते हैं कि उन्हें दिल्ली की सत्ता से हटाया जाए।
Also Read: Online Betting Apps पर सरकार का शिकंजा, इन 22 ऐप पर लगाया बैन