MP Election 2023 : चुनावी अभियान में उतरीं मायावती, मध्य प्रदेश में करेंगी 10 जनसभाएं

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मायावती ने चुनावी अभियान शुरू कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक बसपा सुप्रीमों पांच दिन में 10 जनसभाएं करेंगी।

विधानसभा चुनाव में अपने बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में अब मायावती चुनावी मैदान में उतर गई हैं। 6 नवंबर से मध्य प्रदेश की विभिन्न विधानसभा सीटों पर मायावती ने अपने दौरे की शुरुआत कर दी है।

मायावती 14 नवंबर तक 2-2 जनसभाएं पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं करेंगी। बहुजन समाज पार्टी की तरफ से मायावती का कार्यक्रम जारी कर बताया गया है कि किस दिन पार्टी के किस प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा करेंगी।

मध्य प्रदेश में कब और कहां मायावती करेंगी चुनावी रैली

मायावती ने 6 नवंबर को मध्य प्रदेश के अशोकनगर व निवाड़ी जिले से अपनी रैलियों की शुरुआत की है। सात नवंबर को बसपा सुप्रीमो दमोह और सागर जिले में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। पहली चुनावी सभा दमोह जिले के पथरिया तहसील स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में होगी। जबकि दूसरी चुनावी सभा सागर जिले के बंडा स्थित मंडी ग्राउंड में आयोजित होगी।

गौरतलब है कि 17 नवंबर को पहले चरण का मतदान होना है। जिसको लेकर बसपा पार्टी प्रत्याशी के लिए जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुट गई है।

बता दें कि मध्य प्रदेश में तकरीबन 173 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। इस बार बसपा सुप्रीमो एमपी में काफी एक्टिव रहेंगी। पहले ही पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर और बसपा सुप्रीमो के भतीजे आकाश आनंद मध्य प्रदेश में कमान संभाले हुए हैं।

Also Read : ‘जिसने की बैन लगाने की मांग, उसके पीछे लगा दी ईडी’ महादेव ऐप मामले में कांग्रेस का BJP पर हमला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.