आत्म सम्मान से बड़ी कोई चीज नहीं: शीला दीक्षित के बेटे ने कांग्रेस को दिखाया आईना
Sandesh Wahah Digital Desk : दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे और कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने अपनी ही पार्टी को आईना दिखाया है। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी की सेंटिंग का आरोप लगाया था।
दरअसल, केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि दिल्ली में पहले दो पार्टियों की सरकार बनती दोनों के बीच सेटिंग थी दोनों मिलकर लूटती थीं। केजरीवाल के इसी बयान को लेकर संदीप दीक्षित ने कहा, ‘अब मेरी कांग्रेस पार्टी को अहसास होगा कि इस दोगुले की वफादारी का, आत्म सम्मान से बढ़कर कुछ नहीं होता।’
‘आत्म सम्मान से बढ़कर कुछ नहीं’
दरअसल रविवार को सीएम अरविंद केजरीवाल छत्तीसगढ़ चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हए कहा, ‘दिल्ली में भी पहले दो पार्टियां होती थीं, दोनों ने गदर मचा रखी थी, सेटिंग थी 5 साल तुम लूटो, 5 साल तुम लूटो।’
संदीप दीक्षित ने ट्विटर पर इसी बयान का पलटवार करते हुए अपनी ही पार्टी को घेरा। उन्होंने कहा, मेरी कांग्रेस पार्टी को अब तो कुछ अहसास होगा इस दोगुले की वफादारी का। आत्म सम्मान से बडी कोई चीज नहीं, और अपने सम्मान को छोड़ हम इस _____ के साथ खड़े हो रहे हैं।’
मेरी @INCIndia को अब तो कुछ अहसास होगा इस दोगुले की वफ़ादारी का.
आत्म सम्मान से बडी कोई चीज़ नहीं, और अपने सम्मान को छोड़ हम इस _____ के साथ खड़े हो रहे हैं https://t.co/iaJCP8mSoG
— Sandeep Dikshit (@_SandeepDikshit) November 5, 2023