‘चाह नहीं सुर बाला के गहनों में गूंथा जाऊं’ बृजभूषण शरण सिंह कुछ इस अंदाज में जताई लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा

Brij Bhushan Sharan Singh : अपनी बेबाकी के लिए मशहूर कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव जीतने के बाद केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि चाह नहीं मैं सुर बाला के गहनों में गूंथा जाऊं…। मेरी इच्छा है कि मैं अपने देवीपाटन मंडल की सेवा करता रहूं। स्वस्थ, साक्षर, हरित देवीपाटन मंडल मेरा नारा है।

बता दें कि रविवार को शहर के छेदीपुरवा में एक कपड़ा शोरूम का उदघाटन करने पहुंचे भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन बनता नहीं दिखाई दे रहा है। कांग्रेस भ्रमित है। गठबंधन के सहयोगी दलों के बयान आ चुके हैं। भाजपा की सरकार बनेगी और मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे।

मैं अपना काम कर रहा हूं। यदि किसी को दिक्कत हो रही है तो मैं क्या करूं – सिंह

उन्होंने कहा कि ‘लोकसभा चुनाव कोई न कोई तो लड़ेगा। गत वर्ष जब मंडल में विपक्ष को कोई नहीं मिला तो आजमगढ़ से एक साहब लड़ने आए थे। पूरी उम्मीद है कि पार्टी मुझे इस बार भी कैसरगंज से ही चुनाव लड़ाएगी। बैंकों की मनमानी पर सवाल उठाने को लेकर कहा कि मेरा काम है सत्य बात को उठाना। इंटरनेट मीडिया पर एक भी पोस्ट मेरे बयान के खिलाफ नहीं डाली गई है। मैं अपना काम कर रहा हूं। यदि किसी को दिक्कत हो रही है तो मैं क्या करूं। राज्य विवश्वविद्यालय के देवीपाटन मंडल मुख्यालय पर स्थापना को लेकर सांसद ने कहा कि मैं तो प्रयास कर रहा हूं। ये मुख्यमंत्री जी के विवेक पर निर्भर है’।

उन्होंने कहा कि गोण्डा में 87, बहराइच में 46, बलरामपुर में 26 व श्रावस्ती में 11 डिग्री कालेज हैं। छात्र संख्या गोण्डा की अधिक है। यह मंडल का मुख्यालय है। कमिश्नरी है, डीआइजी भी बैठते हैं, लेकिन यदि शासन ने निर्णय लिया है कि विश्वविद्यालय बलरामपुर में बने तो इसके पीछे कोई ठोस वजह होगी।

ढेमवाघाट मार्ग को लेकर सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि संबंधित अधिकारी ध्यान दें। विपक्ष के जातिगत जनगणना कराने की मांग पर उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने जातिगत जनगणना की बात कही है। छत्तीसगढ़ में महादेव एप घोटाले पर सांसद ने सवाल करते हुए कहा कि क्या चुनाव के समय संवैधानिक संस्थाओं को कार्य बंद कर देना चाहिए? उन्होंने कहा कि उन्हीं के किसी आदमी ने बयान दिया है कि मैंने पैसा मुख्यमंत्री को पहुंचाया है। हमें लगता है ये लोग फंस चुके हैं।

Also Read : Lakhimpur Kheri : नाबालिग ने किया सुसाइड, मुख्‍य आरोपी गिरफ्तार, SHO निलंबित

Get real time updates directly on you device, subscribe now.