Byju’s को लगा ₹2,250 करोड़ का घाटा, फाउंडर ने कही यह बात

Byju’s Loss : एजुकेशन-टेक्नोलॉजी कंपनी बायजूस (Byju’s ) को 31 मार्च 2022 को खत्म हुए वित्त वर्ष में 2,250 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है जबकि एक साल पहले कंपनी को 2406 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। वहीं कंपनी की इनकम ₹1,552 करोड़ से बढ़कर ₹3,569 करोड़ हो गई रही।

जिसके बारे में बायजूस (Byju’s ) ने जानकारी दी है, इसके साथ ही फाइनेंशियल रिजल्ट जारी करने में देरी सहित कई अन्य कारणों से कंपनी रेगुलेटरी जांच के घेरे में है।

फाउंडर और CEO बायजू रवींद्रन ने कहा,’उठापटक से भरे फाइनेंशियल ईयर 2022 ने हमें बहुत कुछ सिखाया है। वहीं इस साल हमने 9 एक्विजिशन किए हैं, जो दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती इकोनॉमी भारत में एजुकेशन टेक्नोलॉजी की पोटेंशियल को हाइलाइट करता है।

कोरोना महामारी के बाद दुनिया में बहुत कुछ बदला है, यह हमें बहुत कुछ सिखा गया है, वहीं आने वाले सालों में बायजू सस्टेनेबल और प्रॉफिटेबल ग्रोथ के साथ आगे बढ़ेगा। बता दें इसी साल अप्रैल में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बेंगलुरु स्थित बायजूस के तीन ऑफिस में छापेमारी की थी, जहाँ अधिकारियों ने तलाशी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किया थे।

Also Read: Diwali Loans Offer : बैंकों ने दिवाली पर दिया शानदार ऑफर, SBI-PNB दे रहा छूट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.