Havells India के कार्यालय में DRI का तलाशी अभियान, जानिए पूरा मामला

Sandesh Wahak Digital Desk : इलेक्ट्रिकल उपकरण बनाने वाली प्रमुख कंपनी हैवेल्स इंडिया के मुख्यालय पर राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने तलाशी अभियान चलाया है।

डीआरआई तस्करी और वाणिज्यिक धोखाधड़ी संबंधी मामलों पर नियंत्रण करने वाली प्रमुख एजेंसी है।

हैवेल्स इंडिया ने शेयर बाजार को बताया कि राजस्व आसूचना निदेशालय ने कंपनी के नोएडा स्थित कॉरपोरेट कार्यालय में तलाशी ली है। हैवेल्स इंडिया लिमिटेड में तलाशी अभियान शनिवार यानी चार नवंबर, 2023 को तड़के लगभग 2:20 बजे तक चला।

कंपनी ने कहा कि यह तलाशी गर्म करने वाली धातु (एलिमेंट) के आयात में कथित गलत वर्गीकरण को लेकर की गई है।

कंपनी बाजार में हैवेल्स, लॉयड, क्रैबट्री, स्टैंडर्ड और रियो ब्रांड नाम से इलेक्ट्रिकल उपकरण बेचती है। कंपनी ने कहा कि तलाशी अभियान का उसके वित्त, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर पड़े प्रभाव को फिलहाल बताना मुश्किल है।

हैवेल्स इंडिया ने बीते वित्त वर्ष 16,868.38 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। कंपनी की 15 विनिर्माण इकाइयां हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.