Elvish Yadav Arrest: कोटा से एल्विश यादव गिरफ्तार, रेव पार्टी और सांपों की तस्करी का है आरोप
Elvish Yadav Arrest: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यादव को राजस्थान के कोटा से गिरफ्तार कर लिया गया है। इनको सांपों की तस्करी करने और रेव पार्टी आयोजित करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। कोटा के एसपी सिटी ने एल्विश की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
बता दें कि पिछले दिनों आगरा में गिरफ्तार किए आधा दर्जन आरोपियों से पूछताछ के आधार पर एल्विश यादव के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अलावा आईपीसी की धारा 120बी के तहत भी मामला दर्ज किया है.
बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 के विजेता बनने के बाद उनका देशभर में काफी नाम हुआ। इस बार वह बदनाम हो रहे हैं। उनके खिलाफ पुलिस ने गैरकानूनी तरीके से रेव पार्टी करने और उसमें सांप के जहर के कथित इस्तेमाल को लेकर केस दर्ज किया है। पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है
एल्विश से पहले पांच आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
मामले में पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिल्ली के राहुल (32), टीटूनाथ (45), जयकरन (50), नारायण (50) और रविनाथ (45) के रूप में हुई। इन्होंने पूछताछ में बताया कि वे इन सांपों व स्नैक वेनम का इस्तेमाल रेव पार्टी के लिए करते हैं।