पंजाब में ओपन डिबेट पर विवाद जारी, CM मान के बयान पर भड़क उठे बादल
Sandesh Wahak Digital Desk : पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा बुलाई गई ओपन डिबेट का भले ही विपक्षी पार्टियों ने बहिष्कार कर दिया हो लेकिन अकेले ही डिबेट में बैठे भगवंत मान की ओर से दिए गए भाषण को लेकर पंजाब में सियासी हंगामा मचा हुआ है।
शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल ने डिबेट को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान को निकम्मा तक बता दिया है, जहाँ उन्होंने कहा कि निकम्मे मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पोलिटिकल डिबेट का ड्रामा किया था लेकिन हम सबको पता था कि ये सिर्फ एक ड्रामा है इसी वजह से तमाम राजनीतिक पार्टियों ने इसका बहिष्कार कर दिया।
वहीं हम चाहते नहीं थे कि अकाली दल पर जो आरोप इस डिबेट के दौरान अपने भाषण में सीएम भगवत मान ने लगाए हैं उसका हम जवाब दें लेकिन जिस तरह से सीएम ने हमारे परिवार और स्वर्गीय प्रकाश सिंह बादल पर झूठे आरोप लगाए हैं उसका हम जवाब देना चाहते हैं। वहीं सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि इस डिबेट के दौरान सीएम भगवंत मान ने काफी झूठ बोले हैं और झूठे तथ्य पेश किए हैं।
प्रकाश सिंह बादल ने हमेशा से ही एसवाईएल का विरोध किया और पंजाब के पानी को बाहर नहीं जाने दिया लेकिन इसे लेकर भी भगवंत मान ने अपनी डिबेट में काफी झूठ बोले। पंजाब में जो कुछ विकास के काम हुए हैं वो सब कुछ प्रकाश सिंह बादल के कार्यकाल के दौरान ही हुए हैं अगर अगले 10 दिनों में भगवंत मान ने इन तमाम झूठ को लेकर माफी नहीं मांगी तो मेरी और से उन पर क्रिमिनल डेफेमेशन का केस किया जाएगा।
Also Read: अखिलेश यादव ने कमलनाथ पर किये हमले, बोले- जिनके नाम में ही कमल उनसे क्या उम्मीद करें