दिल्ली की हवा हुई बेहद जहरीली, सरकार ने की यह अपील
Sandesh Wahak Digital Desk : दिल्ली के वायु प्रदूषण ने अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जहाँ सरकारें प्रदूषण से लड़ने के दावे ही करती रहीं और प्रदूषण ने कहर बरपाना शुरू कर दिया। वहीं चारों तरफ जहरीली धुंध है, जहाँ आंखों में जलन हो रही है। बता दें सरकार अभी भी कह रही है कि वह प्रदूषण से लड़ रही है लेकिन उसके दावे केवल हवा में दिखाई दे रहे हैं।
The situation arising out of air pollution in the City is extremely worrying. I have asked Hon'ble CM & Hon'ble Minister (Environment) for a meeting at Raj Niwas at 06:00 PM today, to take stock of the situation.
— LG Delhi (@LtGovDelhi) November 3, 2023
ठीक इसी बीच उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आवास पर आज शाम 6 बजे एक बड़ी बैठक होने वाली है, जहाँ इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय को बुलाया गया है। वहीं इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए उपराज्यपाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि शहर में वायु प्रदूषण से उत्पन्न स्थिति बेहद चिंताजनक है।
मैंने स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री और पर्यावरण मंत्री से आज शाम 06:00 बजे राज निवास में एक बैठक के लिए कहा है। वहीं इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे जितना संभव हो सके घर के अंदर रहें और खुद को विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों को खतरनाक परिवेश स्थितियों में न रखें, जहां कथित तौर पर AQI स्थानों पर 800 को पार कर गया है।
इसके साथ ही उपराज्यपाल ने बताया कि उन्होंने आज के अपने योगमाया मंदिर और ख्वाजा निज़ामुद्दीन औलिया के उर्स में अपने सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और आयोजकों से बड़ी सभाओं को हतोत्साहित करने का अनुरोध किया है। बता दें कि दिल्ली में कई इलाकों में AQI 400 के पार कर गया है। इसके साथ ही ही दिल्ली- और एनसीआर में ग्रेप-3 लागू कर दिया गया है।
Also Read: FIR on Elvish Yadav : मेनका गांधी पर भड़के एल्विश यादव, ट्वीट में लिखी यह बात