यूनिटी पीजी कालेज बसन्तकुँज में राष्ट्रीय मूटकोर्ट प्रतियोगिता का शुभारम्भ
Sandesh Wahak Digital Desk : शुक्रवार को यूनिटी पी0जी0 कालेज, लखनऊ में आठवें जस्टिस मुर्तजा हुसैन मूटकोर्ट प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ, जिसका समापन दिनांक 05.11.2023 को होगा। प्रतिवर्ष होने वाली इस प्रतियोगिता मे देश की विभिन्न राज्यों के विश्वविद्यालय एंव महाविद्यालयों की टीमें प्रतिभाग कर रही है।
जिसमें सिम्बोयसिस लॉ स्कूल नागपुर, काइस्ट यूनिवर्सिटी बैंगलौर, श्री पदमावती महिला महाविद्यालय, तिरूपति आंध्र प्रदेश, लॉयड लॉ कालेज, डा० शकुन्तला मिश्रा नेशनल रिहेबिलिटेशन यूनिवर्सिटी, काइस्ट (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), दिल्ली एन०सी०आर०, बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी, महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी मुम्बई, फैकल्टी ऑफ लॉ (यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ) आदि टीमें इस प्रतियोगिता का हिस्सा है।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ न्यायमूर्ति विष्णु सहाय तथा उनकी पत्नी श्रीमती इंदू सहाय ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विधि के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए माननीय न्यायमूर्ति ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहने से विद्यार्थियों को कोर्ट रूम के अनुशासन एवं नियमों की जानकारी प्राप्त होती है।
प्रतियोगिता के प्रथम दिन रिसर्चर टेस्ट, ड्रा ऑफ लॉट्स तथा मेमोरियल एक्सचेंज हुआ।
इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन न्यायमूर्ति इम्तियाज मुर्तजा, वाइस चेयर पर्सन श्रीमती समीना इम्तियाज़ मुर्तजा, सचिव मुर्तजा हसनैन खान तथा समन्वयक सुश्री असमा जावेद, प्राचार्य डॉ० सुनील धवन शिक्षकगण, विद्यार्थी, प्रतिभागी तथा प्रशासनिक स्टॉफ सभी उपस्थित थे।