इस सवाल पर श्रेयस अय्यर ने आपा खोया, बोले- यह मेरे लिए परेशानी नहीं
Worldcup 2023: श्रेयस अय्यर शॉर्ट बॉल को लेकर पूछे गए सवाल पर गुस्सा हो गए, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। आगे उन्होंने कहा कि लोगों की ओर से ऐसा माहौल बनाया गया है कि मैं शॉर्ट बॉल नहीं खेल सकता हूं, वहीं गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हराया।
वहीं इस मैच में श्रेयस अय्यर ने 56 गेंदां पर 82 रनों की अहम पारी खेली, जहाँ मैच के बाद टीम इंडिया की ओर से श्रेयस अय्यर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे। बता दें प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया कि आपको शॉर्ट बॉल पर खेलने पर परेशानी होती है। जिसके बाद श्रेयस ने कहा, क्या आपको पता है कि मैंने कितने पुल शॉट्स खेले हैं, जिसमें से कई बाउंड्री भी शामिल हैं।
वहीं यदि आप गेंद को हिट करेंगे तो आप किसी भी तरीके से आउट हो सकते हैं, फिर चाहे वह एक शॉर्ट गेंद हो या ओवर पिच गेंद। अगर मैं इन-स्विंग पर दो या तीन बार बोल्ड हो जाऊंगा तो आप लोग कहना शुरू कर देंगे कि इन-स्विंग गेंद नहीं खेल पाता हूं। हम एक खिलाड़ी के तौर पर किसी भी गेंद पर आउट हो सकते हैं, यह सब आप लोगों की ओर से माहौल बनाया गया है और इस वजह से आप लोगों के दिमाग में ये चलता रहता है। हम इन्हीं सभी चीजों पर काम करते रहते हैं।
अय्यर ने आगे कहा कि मैं मुंबई से आता हूं और वानखेड़े की पिच पर मैं काफी खेला हूं। वानखेड़े की पिच पर भारत की ज्यादातर पिचों के मुकाबले अधिक बाउंस देखने को मिलता है। मैने अधिकतर मैच यहां पर खेले हैं। इसी वजह से मुझे अच्छी तरह से पता है कि बाउंस गेंदों को किस तरह से खेलना है।
Also Read: IND Vs SL: श्रीलंका के सामने पहाड़ जैसा स्कोर, भारतीय बल्लेबाजों ने किया दमदार प्रदर्शन