घाटे में आई Ratan Tata की ये फेवरेट कंपनी, 6500 करोड़ रुपए से ज्यादा का हुआ घाटा

Tata Steel News : रतन टाटा (Ratan Tata) ने करीब 61 साल पहले अपने करियर की शुरूआज टाटा स्टील से ही थी. इसलिए भी टाटा स्टील रतन टाटा की फेवरेट कंपनियों में से एक है और दिल के काफी करीब भी. इस कंपनी को टाटा ग्रुप की दुधारू गाय के रूप में भी जाना जाता है. देश की बड़ी स्टील कंपनियों में से एक भी है. आज वो ही स्टील कंपनी घाटे में आ गई है.

Tata Steel
Tata Steel

कंपनी को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 6500 करोड़ रुपए से ज्यादा का घाटा हुआ है. जबकि पिछले साल इसी तिमाही में फायदा हुआ था. यही वजह है आज कंपनी के शेयरों में मामूली गिरावट भी देखने को मिल रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर कंपनी ने शेयर बाजार को किस तरह की जानकारी दी है.

टाटा स्टील (Tata Steel News) को चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 6,511.16 करोड़ रुपए घाटा हुआ है. कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजारों को जानकारी देते हुए कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,297.06 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था. कंपनी की कुल आमदनी सितंबर, 2023 तिमाही में घटकर 55,910.16 करोड़ रुपए रह गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 60,206.78 करोड़ रुपए रही थी. कंपनी का कुल व्यय समीक्षाधीन तिमाही में 55,853.35 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल सितंबर तिमाही में 57,684.09 करोड़ रुपए रहा था.

कंपनी के शेयर में गिरावट

वहीं दूसरी ओर गुरुवार को कंपनी के शेयर मामूली गिरावट देखने को मिल रही है. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार सुबह 10 बजकर 40 मिनट में टाटा स्टील कंपनी का शेयर 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 116.40 रुपए पर कारोबार कर रहा है. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 114.25 रुपए के लोअर लेवल पर था, वास्तव में कंपनी का शेयर ओपन प्राइस भी यही था. वैसे कंपनी का 52 हफ्तों का हाई 134.85 रुपए है. जो 18 सितंबर को आया था. तब से कंपनी का शेयर 15 फीसदी से ज्यादा टूट गया है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.