Punjab Road Accident : छह लोगों की मौत दर्दनाक मौत, गैस कटर से काट कर निकाले गए शव
punjab Road Accident : पंजाब के संगरूर जिले में बृहस्पतिवार को तड़के एक कार और ट्रक की टक्कर होने से चार वर्षीय बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई।
कार में सवार लोग मलेरकोटला से सुनाम लौट रहे थे। बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि मृतक संगरूर जिले के सुनाम के रहने वाले थे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए संगरूर सिविल अस्पताल में रखा गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुए कार सवार मलेरकोटला में बाबा हैदर शेख की दरगाह से माथा टेक कर वापस आ रहे थे। इस दौरान सुनाम मेहला रोड पर ये हादसा हो गया। पोस्टमार्टम के लिए मृतकों के शव सुनाम और संगरूर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाए गए हैं। सभी मृतक सुनाम के रहने वाले थे। मरने वालों की पहचान दीपक जिंदल, नीरज सिंगला और उनके बेटे, लक्की कुमार, विजय कुमार और दवेश जिंदल के रूप में हुई है।
बेहद दर्दनाक था हादसा
सुनाम में हुए इस दर्दनाक हादसे में एक बच्चे सहित छह लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि देखने वालों की रूह कांप गई। मृतकों के शवों को बड़ी मुश्किल से गाड़ी को गैस कटर से काट-काटकर बाहर निकाला गया।
Also Read : Maratha Reservation Protest: सीएम के पोस्टरों पर कालिख पोती, तेजी से बढ़ रहा विरोध