Loksabha Election 2024: सपा इतनी सीटों पर लड़ेगी चुनाव, अखिलेश यादव ने कही यह बात
Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर उत्तर प्रदेश के सत्ता के गलियारों से है, जहाँ लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी प्रदेश की 65 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है। वहीं बुधवार को लखनऊ में आयोजित सपा की राज्य कार्यकारिणी की अखिलेश यादव ने इसके संकेत दिए, इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी तैयारी पूरी 80 सीटों पर है लेकिन हम इंडिया गठबंधन में है और गठबंधन का लक्ष्य भाजपा को हराना है।
इसके साथ ही पार्टी कार्यालय पर तकरीबन तीन घंटे तक चली बैठक में बूथ कमेटियों के गठन की रणनीति भी बनाई गई, बता दें बुधवार को सपा राज्य कार्यकारिणी की बैठक में वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन हुआ।
जिसमें तय किया गया कि चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति क्या होगी? वहीं बैठक में अखिलेश यादव ने कहा कि हम अभी इंडिया गठबंधन में हैं, हमारी तैयारी सभी 80 सीटों की है, इंडिया गठबंधन का लक्ष्य भाजपा को हराना है, लेकिन हम कम से कम 65 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही बैठक में शिवपाल सिंह यादव और सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव समेत तमाम बड़े नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
वहीं लोकसभा चुनाव की तैयारी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते, सपा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में इसकी झलक साफ दिखी। बैठक में अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए अभी से ही प्रदेश के सभी 75 जिलों की 403 विधानसभा सीटों पर प्रभारी तय कर दिए, अखिलेश यादव ने सभी नेताओं से एकजुटता के साथ पार्टी को मजबूत बनाने और चुनाव में जीत हासिल करने का आह्रवान किया।
Also Read: समाधान की जगह समस्या बन गई थी 2017 के पहले की उप्र सरकार : सीएम योगी