Gold Silver Price Today: करवाचौथ से पहले गिरे सोने-चांदी के दाम, जानिए आज के रेट्स
Gold Silver Price Today: आज सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली रही है, जहाँ घरेलू वायदा बाजार में भी सोने की कीमतें (Gold Price) गिरावट के साथ ट्रेड करती दिखाई दी हैं। एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार सुबह 5 दिसंबर 2023 की डिलीवरी वाला सोना 156 रुपये गिरकर 61,123 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा।
वहीं उधर वैश्विक बाजार में भी सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। दूसरी ओर सोने की कीमतों (Gold Price) में पिछले हफ्ते लगातार तेजी देखने को मिली थी, जहाँ इसके बाद अब भाव नीचे आ रहे हैं। वहीं यह एक कूल ऑफ इफेक्ट के चलते है, यह बुलियंस में कोई वीकनेस का संकेत नहीं है। वहीं सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी मंगलवार सुबह गिरावट देखने को मिली है।
जहाँ 5 दिसंबर 2023 की डिलीवरी वाली चांदी 0.44 फीसदी या 317 रुपये की गिरावट के साथ 72,438 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी। इसके साथ ही सोने की हाजिर और वायदा कीमतों में गिरावट देखने को मिली है, जहाँ कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.11 फीसदी या 2.30 डॉलर की गिरावट के साथ 2003.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
Also Read: रतन टाटा ने झूठी खबरों पर लगाया विराम, बोले- मेरा क्रिकेट से दूर-दूर तक नाता नहीं