UP News: गांव में घुस आया 10 फीट लंबा मगरमच्छ, ऐसे हुआ रेस्क्यू
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के औरैया में गांव के बीच अचानक एक मगरमच्छ आ गया जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया, जहाँ सुबह कुछ लोग खेतों की साइड गए थे तो उन्होंने वहां पर एक भीमकाय मगरमच्छ देखा तो दहशत में आ गए।
वहीं मगरमच्छ निकलने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई, इस पूरी घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा 112 नंबर पर दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वन विभाग से मदद मांगी। जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला अछल्दा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का है, यहां पर खेतों में मगरमच्छ देखकर सभी घबरा गए।
ग्रामीणों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो सच में एक विशालकाय मगरमच्छ घूम रहा था, वहीं पुलिस ने तुरंत ही वन विभाग को इसकी सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को बहुत मुश्किल से काबू करके पकड़ा।
क्षेत्रीय वन अधिकारी ब्रजराज सिंह ने अपनी टीम के साथ इस विशालकाय मगरमच्छ का रेस्क्यू किया और आराम से ले जाकर यमुना नदी में छोड़ दिया। वहीं मगरमच्छ की लंबाई 10 फीट बताई जा रही है, वन अधिकारी के मुताबिक इस क्षेत्र में मगरमच्छ अमुमन नहीं आते हैं।
Also Read: Lucknow News: सपा नेता की हार्ट अटैक से मौत, साइकिल यात्रा में हुए थे शामिल