Jammu and Kashmir: श्रीनगर में हुआ आतंकी हमला, पुलिस इंस्पेक्टर शहीद
Sandesh Wahak Digital Desk: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रविवार को ईदगाह इलाके में आतंकी हमले में एक पुलिस इंस्पेक्टर शहीद हो गया, जहाँ उनकी पहचान मसरूर अली वानी के रूप में हुई है। वहीं मसरूर येचिपोरा ईदगाह इलाके के रहने वाले थे, जहाँ हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन TRF ने ली है।
जानकारी के अनुसार वहीं यह हमला उस समय हुआ, जब मसरूर वानी स्थानीय लड़कों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे, इस दौरान आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी। वहीं मसरूर को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। हमले के बाद से ईदगाह इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। दूसरी ओर कुपवाड़ा जिले में सेना ने आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी, जहाँ इस दौरान एक आतंकी को मार गिराया।
वहीं फिलहाल अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। बता दें जम्मू-कश्मीर में 13 सितंबर को आतंकियों के साथ दो मुठभेड़ों में 3 अफसर और दो जवान शहीद हो गए थे। वहीं शहीद अफसरों में सेना के एक कर्नल, एक मेजर और पुलिस के एक DSP शामिल थे, आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर उस वक्त गोली चला दी, जब वह सर्च ऑपरेशन चला रहे थे।
Also Read: भूपेश बघेल सरकार पर जेपी नड्डा का हमला, बोले- कांग्रेस को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं