Bangladesh: शेख हसीना का हो रहा बड़ा विरोध, 13 गाड़ियां, 1 पुलिस पोस्ट फूंका गया
Bangladesh Clashes: बांग्लादेश में शनिवार को विपक्ष की रैली के बीच हिंसा फैल गई, जहाँ इसके बाद विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनल पार्टी के कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प हुई, जिसमें 1 पुलिस अधिकारी की मौत हो गई। वहीं इस हिंसा में करीब 100 लोग घायल हुए हैं।
बता दें बांग्लादेश में अगले साल जनवरी में चुनाव होने हैं, ऐसे में BNP मांग कर रही है कि निष्पक्ष चुनाव के लिए पीएम शेख हसीना (PM Sheikh Hasina) इस्तीफा दें और एक केयरटेकर सरकार का गठन हो। ये पिछले 45 महीनों का सबसे बड़ा प्रदर्शन रहा।
शनिवार को विपक्षी दलों के प्रदर्शन के दौरान जमकर उपद्रव हुआ। इस दौरान देश के चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन के घर पर भी हमला हुआ। सुरक्षाबलों की उपद्रवियों को काबू करने की कोशिश के दौरान ककरैल चौराहे, सुप्रीम कोर्ट क्षेत्र और मुख्य न्यायाधीश के आवास के सामने झड़पें हुईं।
पुलिस के अनुसार मुख्य विपक्षी पार्टी BNP और सबसे बड़ी इस्लामी पार्टी जमात-ए-इस्लामी के 1 लाख से ज्यादा समर्थकों ने शनिवार को ढाका में रैली की। BNP रविवार को देशभर में हड़ताल कर रही है। विपक्ष की रैली के बीच सत्तारूढ़ पार्टी आवामी लीग ने बैतुल मुकर्रम में शांति रैली निकाल रही थी।
वहीं हिंसा की शुरुआत तब हुई जब आवामी लीग ने कुछ कार्यकर्ता 2 पिकअप वैन में बैठकर अपनी रैली के लिए जा रहे थे। जहाँ इन्हें BNP कार्यकर्ताओं ने रोक लिया और पिकअप वैन्स में तोड़फोड़ की, जिसके बाद पुलिस ने एक BNP वर्कर को गिरफ्तार किया। धीरे-धीरे घटनास्थल पर दूसरे BNP कार्यकर्ता पहुंचे और पुलिस के साथ झड़प हो गई।
Also Read: Israel Hamas War: बंकर बस्टर बम से नष्ट हो रहा गाजा, इजराइल लगातार बढ़ा रहा हमले