Para Asian Games : भारत के खिलाड़ियों ने बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड तो पीएम मोदी ने तारीफ करते हुए कही ये बात

Para Asian Games : एशियन गेम्स के बाद अब चीन के हांगझोऊ में हो रहे पैरा एशियन गेम्स में भी भारत के खिलाड़ियों ने देश का परचम ऊंचा फहराया है। भारत के दिव्यांग खिलाड़ियों ने हांगझोऊ पैरा एशियन गेम्स में 100 से ज्यादा पदक अब तक हासिल कर लिए हैं। शुक्रवार तक भारतीय खिलाड़ियों ने हांगझोऊ पैरा एशियन गेम्स में 99 पदक जीते थे।

अलग-अलग स्पर्धाओं में बीते कल तक भारत के खिलाड़ियों के नाम 25 गोल्ड, 29 सिल्वर और 45 ब्रॉन्ज मेडल थे। इसमें आज और बढ़ोतरी हुई और भारत के नाम होंगझोऊ पैरा एशियन गेम्स में अब तक कुल मेडल का आंकड़ा 100 को पार कर गया। भारतीय खिलाड़ियों की तरफ से एशियन गेम्स के बाद अब पैरा एशियन गेम्स में मेडल की झड़ी लगाने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने तारीफ की है।

एशियाई पैरा खेलों में 100 पदक अपूर्व खुशी का क्षण है : पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत के लिए पैरा एशियन गेम्स में 100 पदक हासिल करने पर खिलाड़ियों की प्रतिभा, मेहनत और संकल्प की तारीफ की है। इस उपलब्धि पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया है और कहा है कि एशियाई पैरा खेलों में 100 पदक अपूर्व खुशी का क्षण है। मोदी ने कहा है कि भारत को पैरा एशियन गेम्स में 100 पदक मिलना मील का पत्थर है।

उन्होंने कहा है कि ये उपलब्धि दिलों को गर्व से भर देती है। पीएम मोदी ने इसके साथ ही खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने वाले कोच और बाकी सपोर्ट स्टाफ की भी सराहना की है। मोदी ने कहा है कि एथलीटों के साथ ही इन सभी के प्रति वो आभार जताते हैं और उनकी तारीफ करते हैं। मोदी ने ये भी लिखा कि पैरा एशियन गेम्स में खिलाड़ियों ने जिस तरह जीत हासिल की, वो इस बात को याद दिलाते हैं कि भारत के युवाओं के लिए कुछ भी असंभव नहीं है।

भारत ने पैरा एशियन गेम्स में अब तक के सबसे ज्यादा मेडल हासिल किए हैं। साल 2018 में भारत ने इंडोनेशिया में हुए पैरा एशियन गेम्स में 72 मेडल जुटाए थे। उसने अब नया रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले बीते दिनों हुए एशियन गेम्स में भी भारत के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। एशियन गेम्स में भारत के खिलाड़ियों ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 107 मेडल हासिल किए थे। इनमें 28 गोल्ड, 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.