UP Politics:  ‘ये चुनावी राम भक्त…’ सलमान खुर्शीद के बयान पर केशव मौर्य का हमला

UP Politics: अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम मोदी को निमंत्रण देने पर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने आरोप लगाया कि इस कार्यक्रम को सिर्फ एक पार्टी का ही कार्यक्रम बनाया जा रहा है। क्या भगवान सिर्फ एक पार्टी तक ही सीमित हो गए हैं। खुर्शीद के इस बयान पर अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है।

तो वहीं अब इस मामले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की एंट्री हो गई है। डिप्टी सीएम ने कहा कि ये चुनावी रामभक्त उस वक्त कहां थे जब कारसेवकों पर गोलियां चलावाई गई थीं।

केशव मौर्य ने ट्वीट किया कि भगवान श्रीराम को काल्पनिक बताने वाले कांग्रेस के नेताओं याद करो, बीजेपी की चार चुनी सरकारों को तुमने बर्खास्त किया। निर्दोष रामभक्तों को गोलियों से भूना गया तब नक़ली, अवसरवादी और चुनावी रामभक्त कहां थे। अब भव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निमंत्रण नहीं पाने से व्याकुल हो गए हो।

सलमान खुर्शीद ने क्या कहा था

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता खुर्शीद ने राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम मोदी के आमंत्रण दिए जाने पर सवाल उठाया था। खुर्शीद ने कहा कि क्या आमंत्रण सिर्फ एक पार्टी को जा रहा है? क्या भगवान अब एक ही पार्टी तक सीमित हैं? निमंत्रण पत्र सभी के लिए होना चाहिए था। इसे एक पार्टी का ही कार्यक्रम बनाया जा रहा है। भगवान सिर्फ एक पार्टी के ही हैं क्या, सभी को निमंत्रण देने चाहिए था।

22 जनवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 2024 में 22 जनवरी को किया जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

Also Read : ‘तो मैं प्राथमिकी दर्ज कराऊंगी’, ममता बनर्जी की बीजेपी को…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.