Gautam Adani News : इस सेक्टर में 4 अरब डॉलर निवेश के लिए फंड जुटाएगा अडानी ग्रुप
Adani Group News: उर्जा के क्षेत्र में ग्रीन हाइड्रोजन के उज्जवल भविष्य को देखते हुए अडानी ग्रुप इस क्षेत्र में तेजी से निवेश करने की ओर अग्रसर है. अडानी ग्रुप को लेकर आ रही एक बड़ी खबर के मुताबिक देश की बड़ी कंपनियों में शुमार यह ग्रुप ग्रीन हाइड्रोजन का प्लांट विकसित कर रहा है.
बताया जा रहा है कि इसके लिए भारी भरकम रकम की जरूरत पड़ेगी. इसलिए अडानी ग्रुप 4 बिलियन डॉलर जुटाने की कोशिश कर रहा है. कंपनी द्वरा इसके लिए कई निवेशकों से भी बात की जा रही है.
अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Limited News) की स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड इसके लिए पहल कर रही है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, फंड जुटाने के लिए कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बैंकों के साथ बातचीत कर रही है. हालांकि अडानी ग्रुप ने अभी तक इस रिपोर्ट पर किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
फ्रांस की टोटलएनर्जीज एसई और अडानी को लेकर जून में एक रिपोर्ट आई थी. इस रिपोर्ट के अनुसार दोनों कंपनिया भारत में ग्रीन हाइड्रोजन और उससे जुड़े उत्पाद के लिए करीब 5 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बना रहे हैं. भारत में ग्रीन हाइड्रोजन का विकास भविष्य में तेजी से होने वाला है.
गौतम अडानी ने यह कहा था कि अडानी समूह का 75 प्रतिशत निवेश हरित व्यापार में होगा. उनकी कंपनियां अगले 10 सालों में ग्रीन एनर्जी, न्यू एनर्जी प्लांट और इससे संबंधित बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर में करीब 20 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बना रही हैं. वहीं गुजरात में भी एक प्लांट भी बनाया जा रहा है. जिससे कि 1 मिलियन मीट्रिक टन एनर्जी प्रतिवर्ष पैदा हो सकेगी.