SA vs PAK: सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए पाक की जीत जरुरी, फॉर्म में है दक्षिण अफ्रीका

CWC 2023: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच आज वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 26वां मैच खेला जाएगा, जहाँ यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक मैदान पर दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा, जिसका टॉस दोपहर 1:30 बजे किया जाएगा। वहीं साउथ अफ्रीका (South Africa) 5 मैचों में 4 जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है, पाकिस्तान टीम लगातार 3 मैच हारने के बाद छठे नंबर पर है।

बता दें पाकिस्तान को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए अपने सभी मैच जीतने ही होंगे, वहीं साउथ अफ्रीका इस वक्त टूर्नामेंट की सबसे बड़ी दावेदारों में से एक नजर आ रही है। अभी तक के रिकॉर्ड की बात करें तो वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 5 मैच हुए, 3 में साउथ अफ्रीका और 2 में पाकिस्तान को जीत मिली।

वहीं 1999 के बाद दोनों टीमों के बीच 2 ही मुकाबले हुए, दोनों में पाकिस्तान को जीत मिली। यह मुकाबले 2015 और 2019 में खेले गए, जहाँ 2015 से पहले दोनों के बीच 3 मैच हुए, सभी साउथ अफ्रीका (South Africa) ने जीते। वहीं वनडे में दोनों टीमों के बीच 82 मैच हुए, 51 में साउथ अफ्रीका और 30 में पाकिस्तान को जीत मिल, जबकि एक मैच बेनतीजा भी रहा।

बता दें साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा बीमारी के कारण टीम के पिछले दोनों मैच नहीं खेल सके, जहाँ उनके ठीक होने की खबरें आ रही हैं, ऐसे में आज के मुकाबले में वह रीजा हेंड्रिक्स की जगह ले सकते हैं। हेंड्रिक्स ने 2 मैच में एक फिफ्टी लगाई है। वहीं इस टूर्नामेंट में क्विंटन डी कॉक टीम के टॉप रन स्कोरर हैं, वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। वहीं कगिसो रबाडा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए हैं।

Also Read: IND VS ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच मुकाबले को लेकर लखनऊ तैयार, ये रहा टीम इंडिया का रिकॉर्ड

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.