IPL Auction 2024: वर्ल्डकप के बीच आईपीएल की तैयारी हुई शुरू, इस जगह हो सकती है नीलामी

IPL Auction 2024: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वनडे विश्व कप के बीच आईपीएल की तैयारी शुरू कर दी है, जहाँ आईपीएल के आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी को लेकर रुपरेखा तैयार की जा रही है। बता दें दोनों टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की नीलामी दिसंबर में आयोजित की जा सकती है, वहीं आईपीएल की नीलामी दुबई में आयोजित हो सकती है।

बीसीसीआई इसके लिए अपनी योजनाओं को अंतिम रूप दे रहा है। बोर्ड 15 से 19 दिसंबर के बीच नीलामी का आयोजन कर सकता है। वहीं महिला प्रीमियर लीग (WPL) के लिए नीलामी नौ दिसंबर को होने की उम्मीद है, जहाँ डब्ल्यूपीएल नीलामी के लिए स्थान को अंतिम रूप नहीं दिया गया है लेकिन इसके भारत में होने की संभावना है।

बता दें बीसीसीआई ने नीलामी को लेकर फ्रेंचाइजियों को कोई औपचारिक सूचना नहीं भेजी है, वहीं इस बात की चर्चा बहुत हो रही है कि नीलामी दुबई में होगी। यह 18 या 19 दिसंबर को आयोजित हो सकता है। बीसीसीआई (BCCI) ने पिछले साल की नीलामी इस्तांबुल में आयोजित करने पर विचार किया था लेकिन अंततः कोच्चि पर फैसला किया।

ऐसे में दुबई की योजना अस्थायी हो सकती है, लेकिन सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों को नीलामी स्थल के रूप में दुबई के बारे में विचार करने के लिए कहा गया है। बता दें खिलाड़ियों की ट्रेडिंग विंडो फिलहाल खुली है लेकिन अभी तक आईपीएल फ्रेंचाइजी के बीच एक भी खिलाड़ी की अदला-बदली नहीं हुई है। वहीं नीलामी से पहले कुछ महंगे खिलाड़ियों को रिलीज किया जा सकता है, जिसके लिए फ्रेंचाइजियों को पर्याप्त समय दिया जाएगा।

Also Read: IND vs ENG: लखनऊ में टीम इंडिया का भव्य स्वागत, एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे फैंस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.