Share Market Crash : सेंसेक्स 900 और निफ्टी 265 अंक गिरकर हुआ बंद, निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपये डूबे

Share Market Crash: इस हफ्ते लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन और अक्टूबर के मंथली एक्सपाइरी के दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट की सुनामी देखने को मिली है. निवेशकों की बिकवाली और बाजार के बिगड़े मूड के चलते सेंसेक्स 1000 तो निफ्टी 300 अंक नीचे जा फिसला. मिड कैप इंडेक्स में गिरावट का सिलसिला आज भी जारी रहा और एनएसई का मिड कैप इंडेक्स 900 अंक नीचे जा फिसला.

कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 900 अंकों की गिरावट के साथ 63,148 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 265 अंकों की गिरावट के साथ 18,857 अंकों पर क्लोज हुआ है. जबकि इस गिरावट के चलते निवेशकों को 3 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

Share Market Open: US में बढ़ा ब्याज, खुलते ही शेयर बाजार में कोहराम, 350  अंक गिरा सेंसेक्स - Share Market BSE Sensex NSE Nifty down after US Federal  reserve big rate hike

अलग अलग सेक्टर का हाल

आज के ट्रेडिंग सत्र में बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक्स में जोरदार मुनाफावसूली देखने को मिली है जिसके चलते निफ्टी बैंक 552 अंकों या 1.29 फीसदी की गिरावट के साथ 42,280 अंकों पर बंद हुआ है. इसके अलावा ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएसीजी, मेटल्स, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, ऑयल एँड गैस सेक्टर के स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए.

मिड कैप और स्मॉल स्टॉक्स में गिरावट का सिलसिला आज भी जारी रहा. मिड कैप इंडेक्स 1.16 फीसदी या 448 अंकों की गिरावट के साथ 38,116 अंकों पर क्लोज हुआ है जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स 42 अंकों की गिरावट के साथ 12,930 अंकों पर बंद हुआ है.

शेयर बाजार में भारी गिरावट के चलते बीएसई का मार्केट कैप घटकर 306.21 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जबकि पिछले सत्र में मार्केट कैप 309.33 लाख करोड़ रुपये रहा था.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.