पातालकोट एक्सप्रेस में हादसा, अचानक कोच में लगी आग
Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर उत्तर प्रदेश से आ रही है, जहाँ आगरा स्टेशन के पास पातालकोट एक्सप्रेस नामक ट्रेन (14624) बड़े हादसे का शिकार हो गई है। जानकारी के अनुसार पातालकोट एक्सप्रेस के कोच में आग लगने की बात सामने आई है, वहीं पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन पंजाब के फिरोजपुर छावनी और मध्य प्रदेश के सिवनी के बीच चलती है।
पातालकोट एक्सप्रेस में आगरा के थाना मलपुरा के भाड़ई रेलवे स्टेशन के पास आग लगी, वहीं ट्रेन में आग लगते ही यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई और जल्दी से प्रशासन को इस हादसे की सूचना दी गई।
इसके बाबत जानकारी देते हुए भारतीय रेलवे ने कहा कि आगरा-धौलपुर के बीच पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन में धुआं निकलने की सूचना मिली थी, जहाँ इंजन के चौथे कोच यानी GS कोच में धुआं देखा गया।
वहीं ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया और कोच को अलग कर दिया गया, अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि आग किस वजह से लगी। वहीं पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग से अब तक बड़े नुकसान की रिपोर्ट नहीं आई है, आगरा रेलवे डिवीजन पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा है कि उन्हें अभी तक इस रेल हादसे में किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं मिली है। 2 यात्री घायल हैं जिन्हें उपचार के लिए भेजा गया है।
Also Read: ‘डबल इंजन की सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को डबल बीमार किया’ खड़गे का बीजेपी पर जोरदार प्रहार