‘डबल इंजन की सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को डबल बीमार किया’ खड़गे का बीजेपी पर जोरदार प्रहार
Mallikarjun Kharge On Kanpur Case: यूपी के कानपुर में एक सरकारी हॉस्पिटल में एक दर्जन से ज्यादा बच्चों को संक्रमित खून चढ़ा दिया गया। जिसके बाद ये बच्चे गंभीर बीमारियों की चपेट आ गए। तो वहीं अब इस मामले में कांग्रेस लगातार प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमलवार हो रही है।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर उन्होंने लिखा डबल इंजन सरकार ने हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था को डबल बीमार कर दिया है। यूपी के कानपुर में एक सरकारी अस्पताल में थैलीसीमिया के 14 बच्चों को संक्रमित खून चढ़ा दिया गया। जिससे इन बच्चों को HIV एड्स और हेपेटाइटिस B, C जैसी चिंताजनक बीमारियां हो गई हैं। ये गंभीर लापरवाही शर्मनाक है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि मासूम बच्चों को भाजपा सरकार के इस अक्षम्य अपराध की सजा भुगतनी पड़ रही है। मोदी जी कल हमें 10 संकल्प लेने की बड़ी-बड़ी बातें सिखा रहे थे, क्या उन्होंने कभी अपनी भाजपा सरकारों की रत्ती भर भी जवाबदेही तय की है?
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि कानपुर के लाला लाजपत राय (LLR) अस्पताल में 14 बच्चों को संक्रमित खून चढ़ा दिया गया। जिसके बाद इनकी जांच में पता चला कि इन बच्चों में Hepatitis B, Hepatitis C और HIV एड्स का संक्रमण फैल गया। चिकित्सक ने कहा कि ये खून रक्त दान के तहत लिया गया था। ये बच्चे उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया और कन्नौज सहित अलग-अलग जिलों से आते हैं।