‘राजनीतिक लाभ के लिए कितनी बार करेंगे भगवान राम का इस्तेमाल’, सिब्बल का बीजेपी पर कटाक्ष
Sandesh Wahak Digital Desk : राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर राजनीतिक लाभ के लिए भगवान राम का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा के शासन में भगवान राम का एक भी गुण दिखाई नहीं देता।
सिब्बल की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा यह कहे जाने के एक दिन बाद आई है कि अयोध्या में भगवान राम का एक भव्य मंदिर बनाया जा रहा है। मोदी ने कहा, ‘भगवान श्री राम बस आने ही वाले हैं’।
To the BJP
How many times will you use Lord Ram for political gain ?
Why don’t you embrace the virtues of Lord Ram :
His : valor, chivalry, loyalty, compassion, love, obedience, courage, and equipoise
Your governance does not display any of these virtues !
— Kapil Sibal (@KapilSibal) October 25, 2023
प्रधानमंत्री का यह भी कहना था कि अगली रामनवमी के दौरान मंदिर में प्रार्थना से पूरी दुनिया में खुशियां फैलेंगी। सिब्बल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘भाजपा से कहना है कि आप राजनीतिक लाभ के लिए कितनी बार भगवान राम का इस्तेमाल करेंगे? आप भगवान राम के गुणों को क्यों नहीं अपनाते’।
सिब्बल ने पिछले साल मई में कांग्रेस छोड़ दी थी और समाजवादी पार्टी के समर्थन से एक निर्दलीय सदस्य के रूप में राज्यसभा के लिए चुने गए। उन्होंने एक गैर-चुनावी मंच ‘इंसाफ’ बनाया है।
Also Read : MP Assembly Elections: कांग्रेस ने एमपी में बदले अपने 4 उम्मीदवार, जानिए किसका कटा…