CWC 2023: आज की जीत भारत को पहुंचाएगी शीर्ष पर, जान लीजिए अंकतालिका का हाल

CWC 2023 Points Table: शनिवार को वर्ल्ड कप (Worldcup) का तीसरा डबल हेडर खेला गया, जहाँ पहला मैच श्रीलंका बनाम नीदरलैंड था। वहीं दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका का सामना इंग्लैंड से हुआ, पहला मुकाबला श्रीलंका जीता। दूसरे और अहम मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 229 रन के बड़े अंतर से हराया। बता दें वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल (CWC 2023 Points Table) में न्यूजीलैंड सबसे ऊपर है, न्यूजीलैंड ने 4 मैच खेले और सभी में जीत हासिल की। उसे अभी 5 मैच और खेलने है।

 

CWC Points Table
CWC Points Table

 

टीम इंडिया टेबल में दूसरी पोजिशन पर है, इंडिया ने भी 4 मैच खेले और चारों जीते। उसे भी 5 मैच खेलने बाकी है। इंडिया का पांचवां मैच आज न्यूजीलैंड से है। वहीं साउथ अफ्रीका तीसरे नंबर पर बनी हुई है, जहाँ टीम ने 4 मैच खेले हैं और 3 जीते। एक में उसे हार का सामना करना पड़ा, अभी उसे 5 मैच और खेलने हैं।

इसके साथ ही टॉप-4 की आखिरी टीम ऑस्ट्रेलिया है, ऑस्ट्रेलिया ने अभी 4 मैच खेले हैं। इनमें से उसे 2 में हार मिली और 2 जीती, ऑस्ट्रेलिया को भी 5 मैच और खेलने हैं। वहीं साउथ अफ्रीका से हारने के बाद इंग्लैंड पॉइंट्स टेबल (CWC 2023 Points Table) में 9 वें नंबर पर चली गई है, उसे अभी श्रीलंका, भारत, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड और पाकिस्तान से मैच खेलने हैं।

श्रीलंका और नीदरलैंड से होने वाले मुकाबलों में इंग्लैंड की जीत के चांस ज्यादा हैं। अगर इंग्लैंड पांचों मैच जीत भी लेती है तो भी टोटल 6 जीत के साथ उसके 12 पॉइंट्स ही होंगे। सेमीफाइनल की चौथी टीम का फैसला नेट रन रेट से हो सकता है। बता दें 2019 वर्ल्ड कप में भी चौथी पोजिशन का फैसला नेट रन रेट से ही हुआ था।

Also Read: IND vs NZ Match: धर्मशाला में बारिश के आसार, अगर रद्द हुआ मैच तो क्या होगा?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.