‘साजिश न करें, गठबंधन नहीं करना है तो…’ कांग्रेस को अखिलेश यादव की दो टूक
UP Politics: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन न होने को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर हमला बोला।
हरदोई में लोक जागरण अभियान के तहत समाजवादी पार्टी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को सम्बोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस को बताना चाहिए कि जब गठबंधन नहीं करना था तो हमारे नेताओं को बुलाया ही क्यों था। साफ-साफ बताना चाहिए था कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए है राज्यों के लिए नहीं लेकिन हमारे नेताओं को बुलाकर हमसे चर्चा की गई और सीटों के बारे में पूरी जानकारी ली गई।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमें स्पष्ट बताए कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन करना है या नहीं। अगर वो मना कर देंगे तो हम भाजपा को हराने के लिए अपनी तैयारी करेंगे। कांग्रेस हमसे साजिश या षड्यंत्र न करे। यह भी कहा कि कांग्रेस को बयानबाजी करने वाले नेताओं को रोकना चाहिए। उन्होंने समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया का बयान याद दिलाते हुए कहा कि जब कांग्रेस कमजोर होगी तो उसे समाजवादियों की जरूरत पड़ेगी।
बता दें कि कांग्रेस नेता अजय राय ने गठबंधन को लेकर सपा के बारे में बेहद तल्ख टिप्पणी की थी जिस पर अखिलेश यादव ने करारा जवाब दिया था। इसके बाद से ही विपक्षी गठबंधन इंडिया में सपा के रहने को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
Also Read : मिशन 2024 : साथ बैठने के बावजूद नहीं मिले दिल, दरकने लगी विपक्षी एकता