Smriti Irani on Global Hunger Index: केंद्रीय मंत्री के बयान से मचा बवाल, कांग्रेस ने घेरा
Smriti Irani on Global Hunger Index: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट (Global Hunger Index) की आलोचना की है. हैदराबाद में फिक्की (FICCI) के एक कार्यक्रम में शामिल हुई स्मृति ईरानी ये कहती दिख रही हैं कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स समेत कुछ सूचकांक जानबूझकर भारत की सच्चाई पेश नहीं करते. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वहीं, कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने स्मृति के इस बयान की आलोचना की है.
Smriti Irani on Global Hunger Index Report
वीडियो में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि ‘वे ये सूचकांक बनाते कैसे हैं? 140 करोड़ के देश के 3,000 लोगों को फोन आता है और उनसे पूछा जाता है, क्या आप भूखे हैं? मैं दिल्ली में मेरे घर से सुबह चार बजे निकली थी. मैंने कोच्चि जाने के लिए पांच बजे फ्लाइट पकड़ी. वहां एक कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने के बाद शाम पांच बजे यहां आने के लिए फ्लाइट ली. जब तक मुझे खाना मिलेगा, दस बज चुका होगा. अगर दिनभर में आपने कभी भी मुझे कॉल करके पूछा होता कि क्या मैं भूखी हूं, मैं बिल्कुल हां कहती.’ इसके बाद वो हंसने लगती हैं और कहती हैं कि क्या आप यकीन करेंगे कि इस तरह का सूचकांक कह रहा है कि पाकिस्तान भारत से बेहतर कर रहा है.
Smriti Irani isn't only arrogant but stupid too, she doesn't even know that GHI has two major criteria related to children, and unfortunately, she is the Child Development Minister of India. pic.twitter.com/iK0tRLKfiR
— Narundar (@NarundarM) October 20, 2023
वहीं, सुप्रिया श्रीनेत ने केंद्रीय मंत्री ईरानी को घेरते हुए अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ‘स्मृति ईरानी जी, क्या आपको सचमुच लगता है कि वैश्विक भूख सूचकांक की गणना सिर्फ़ लोगों को फोन करके और उनसे यह पूछकर की जाती है कि क्या वे भूखे हैं!!??? आप भारत सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं- आपको सुनकर आश्चर्य होता है, सच कहूँ तो शर्म आती है. किसी देश का वैश्विक भूख सूचकांक विशेषतः 4 चीज़ों पर आधारित होता है -अल्प पोषण -बच्चों में स्टंटिंग -बच्चों में वेस्टिंग -बाल मृत्यु दर. कृपया करके भूख का मज़ाक़ न बनाएं- आप एक अत्यंत सशक्त, धनाढ्य महिला हैं, भारत सरकार में मंत्री हैं! आप जिन हवाई जहाज़ों पर सुबह से हवाई यात्रा कर रही हैं और जिस भी शहर जा रही है वहां स्वादिष्ट और पर्याप्त भोजन उपलब्ध है! व्यस्तता में ना खा पाना और पर्याप्त खाना ना मिल पाने में अंतर है मैडम!’
स्मृति ईरानी जी,
क्या आपको सचमुच लगता है कि वैश्विक भूख सूचकांक की गणना सिर्फ़ लोगों को फोन करके और उनसे यह पूछकर की जाती है कि क्या वे भूखे हैं!!???
आप भारत सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं – आपको सुनकर आश्चर्य होता है, सच कहूँ तो शर्म आती है।
किसी देश का वैश्विक भूख… pic.twitter.com/l9bbVoPBIl
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) October 20, 2023
बता दें कि दो यूरोपीय एजेंसियों ने बीते हफ्ते ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट जारी की थी. जिसमें 125 देशों की सूची में भारत 111वें स्थान पर आया है. ये पिछले साल की तुलना में 4 स्थान की गिरावट है और भारत से नीचे रैंकिंग वाले देशों में अफ्रीका के कई बेहद छोटे देश ही हैं. इस लिस्ट में पाकिस्तान 102वें, बांग्लादेश 81वें, नेपाल 69वें और श्रीलंका 60वें स्थान पर है.
रिपोर्ट जारी होने के बाद केंद्र सरकार ने इस बार भी रिपोर्ट को खारिज किया था और रिपोर्ट तैयार करने की पद्धति को दोषपूर्ण बताते हुए इस्तेमाल किए गए चार मापदंडों के चयन पर चिंता जताई थी.
Also Read: ‘बंगाल में आसुरी शक्तियां पराजित हों और…’, दुर्गा पूजा उत्सव में बोले जेपी नड्डा