Israel Hamas War: गाजा में मदद पहुंचाने के लिए खोला गया मिस्त्र का बॉर्डर

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रहे जबरदस्त युद्ध के बीच गाजा (Gaza) में मदद पहुंचना शुरू हो गई है. भयानक तबाही का मंजर झेल रहे गाजा में मानवीय मदद पहुंचाने के लिए मिस्त्र की तरफ से राफाह बॉर्डर (Rafah Border) खोल दिया गया है. एक सुरक्षा सूत्र और मिस्र रेड क्रिसेंट के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

उन्होंने एएफपी को बताया कि मिस्र से युद्धग्रस्त गाजा में मानवीय सहायता ले जाने वाले ट्रक शनिवार को राफाह बॉर्डर से गुजरने शुरू हो गए हैं. मिस्र के राज्य टेलीविजन पर इज़रायल और हमास के बीच युद्ध के 15वें दिन कई ट्रकों को गेट में एंट्री करते हुए दिखाया गया है. युद्ध से तबाह हुए फिलिस्तीनियों को इन ट्रकों की मदद से मानवीय मदद भेजी जा रही है.

 

Rafah Border
Rafah Border

 

बता दें कि गाजा में आज जो भी हालात हैं उसकी शुरुआत हमास ने की है. हमास ने इजरायल पर 7 अक्टूबर पर हमला कर 1400 से ज्यादा लोगों की जान ले ली. अपने नागरिकों की जान जाने से बौखलाए इजरायल ने हमास को जड़ से खत्म करने की कसम खाई है.

वहीं हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इज़राइल के सैन्य अभियान ने गाजा शहर को नष्ट कर दिया है, जिसमें 4,137 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर नागरिक हैं. कई देशों से राहत सामग्री गाजा भेजी जा रही है. मेडिकल मदद के साथ दूसरी राहत सामग्री से भरे ट्रक राफाह बॉर्डर से निकल चुके हैं. बॉर्डर बंद होने की वजह से ये ट्रक वहीं रुके हुए थे, लेकिन अब आगे बढ़ना शुरू हो गए हैं.

 

Also Read: Canada India Conflict : कनाडा का बड़ा फैसला, मुंबई में बंद किया वीजा ऑफिस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.