DRDO RAC 2023: वैज्ञानिक के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

DRDO RAC 2023: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defense Research and Development Organization) ने डीआरडीओ आरएसी भर्ती 2023 (DRDO RAC 2023) के तहत योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार भर्ती अधिसूचना देखने और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in या drdo.gov.in पर जाएं.

51 Posts DRDO RAC 2023

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन, जो रक्षा मंत्रालय का हिस्सा है और भर्ती एवं मूल्यांकन केंद्र (आरएसी) का संचालन करता है, वैज्ञानिक एफ/वैज्ञानिक ई/वैज्ञानिक सी और वैज्ञानिक बी सहित कई क्षेत्रों में 51 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है. डीआरडीओ आरएसी भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर, 2023 से शुरू हो रही है. आवेदन प्रक्रिया 17 नवंबर, 2023 को समाप्त हो जाएगी.

आयु सीमा

साइंटिस्ट डी (रेडियोलॉजी) के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए. वैज्ञानिक सी (परमाणु चिकित्सा) के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. विकलांग/पीडब्ल्यूडी और सिविल सेंट्रल गवर्नमेंट कर्मचारी के लिए नियमानुसार आयुसीमा में छूट दी गई है.

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार के पास प्रासंगिक क्षेत्र (रेडियोलॉजी/परमाणु चिकित्सा) में स्नातकोत्तर डिग्री, अनुभव और अभ्यास (रेडियोलॉजी/परमाणु चिकित्सा) होना चाहिए। इसी के साथ आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.

ऐसे करें आवेदन

आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in पर जाएं. होमपेज पर, ‘डीआरडीओ आरएसी वैज्ञानिक भर्ती 2023 अधिसूचना’ लिंक का चयन करें. अब अपनी फोटो और व्यक्तिगत डेटा सहित आवश्यक जानकारी दर्ज करें. इसके बाद आवेदन पत्र जमा कर दें. भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.

 

Also Read: UPSC CAPF 2023: इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें डिटेल्स और आखिरी तारीख

Get real time updates directly on you device, subscribe now.