Dengue के मच्छरों को है भगाना, जान लें यह जरुरी ऐतिहात
Dengue Treatment News in Hindi: भारत में डेंगू (Dengue) के लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए इसकी रोकथाम बेहद जरूरी है, वहीं कई बार तमाम कोशिशों के बावजूद लोग डेंगू की चपेट में आ जाते हैं। ऐसे में इस बीमारी से बचने के लिए उन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे आप खुद को और अपने परिजनों को डेंगू से बचा सकते हैं।
वहीं मच्छरों को भगाने के लिए आप घर में मच्छर निरोधक जरूर रखें, जहाँ पिकारिडिन एक शक्तिशाली घटक है जो मच्छरों को दूर भगाता है। वहीं अगर आप नेचुरल तरीके से मच्छरों से बचना चाहते हैं तो सिट्रोनेला तेल, नींबू नीलगिरी तेल, या नीम तेल को शरीर पर लगा सकते हैं।
इसके साथ ही डेंगू (Dengue) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरी बाजू के कपड़े पहनें और अपने शरीर के सभी अंगों को ढकने का प्रयास करें। ऐसा करने से आप खुद को मच्छरों से बचा सकते हैं, पेन किलरएसिटामिनोफेन (टाइलेनॉल) नामक दवा बुखार को कम करने और दर्द को कम करने में मददगार साबित होती है।
डेंगू में किसी भी दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह लें। बता दें इबुप्रोफेन नामक दवा दर्द से राहत, सूजन को कम करने और बुखार को कम करने में मदद करता है लेकिन अगर आप डेंगू बुखार से पीड़ित है तो इसके सेवन से बचें।
ओआरएसडेंगू बुखार के दौरान शरीर में इलेक्ट्रोलाइट संतुलन बनाए रखने के लिए ओआरएस का सेवन जरूर करें, इसके साथ ही बुखार मापने के लिए थर्मामीटर जरूर रखें। वहीं मच्छरदानी लगाएं, वहीं मच्छरदानी का प्रयोग करें, यह आपको मच्छरों से बचाने में मददगार साबित होगा।