Gold And Silver Prices Today: सोने के दाम फिर से चढ़े, चांदी में भी उछाल
Gold And Silver Prices Today: इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में शानदार तेजी देखने को मिली है, जहाँ इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में इस हफ्ते की शुरुआत, यानी 16 अक्टूबर को सोना (Gold Price) 59,037 रुपए पर था, जो अब 21 अक्टूबर को 60,693 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
वहीं इस हफ्ते इसकी कीमत 1,656 रुपए बढ़ी है, वहीं इस हफ्ते चांदी में हजार रुपए से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। इस हफ्ते की शुरुआत में ये 70,572 रुपए पर थी जो अब 71,991 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 1,419 रुपए बढ़ी है। इसके साथ ही अक्टूबर महीने में अब तक सोना-चांदी के दामों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है।
जहाँ इस महीने अब तक सोने के दाम (Gold Price) में 2,974 रुपए की तेजी देखने को मिली है। इस महीने की शुरुआत यानी 1 अक्टूबर को ये 57,719 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था जो अब 60,693 रुपए पर है।
वहीं चांदी 71,603 रुपए प्रति किलोग्राम से 71,991 रुपए पर आ गई है। वहीं अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी जारी रहने के आसार हैं, जहाँ HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करंसी हेड अनुज गुप्ता ने कहा कि अंतराष्ट्रीय बाजार में बॉन्ड यील्ड घट रही है और डॉलर कमजोर हो रहा है। इससे गोल्ड को सपोर्ट जारी रहेगी।
Also Read: Apple foldable iPad News : जल्द ही फोल्डेबल सेगमेंट में उतरेगा Apple